शिक्षा और जनकल्याण पर केंद्रित इस बजट से समृद्ध बनेगा झारखंड – संजीव सरदार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार का यह बजट शिक्षा, आदिवासी उत्थान और सामाजिक कल्याण पर विशेष जोर देता है. सरकारी स्कूलों के सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देकर यह बजट राज्य के युवाओं को सशक्त बनाएगा। साथ ही, समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए उठाए गए कदम झारखंड को एक समावेशी और विकसित राज्य बनाने में सहायक होंगे. यह बजट आदिवासी समाज और आम जनता के सशक्तिकरण का एक ठोस कदम है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह सरकार आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है.