फतेह लाइव, रिपोर्टर।
दो दिवसीय शहीदी दिहाड़ा मनाने के बाद संगत को रवानगी के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे रंगरेटा महासभा के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया.बताते चलें कि लौहनगरी में विभिन्न राज्यों से आए संगत का रंगरेटा महासभा द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत करते हुए सेवा सत्कार किया गया.
उक्त जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा कि शहीदी दिवस मनाने के बाद पंजाब एवं अन्य राज्यों से आए संगत कथावाचक और कीर्तनी जत्था आज 5:05 में जम्मू तवी ट्रेन से वापस अपने-अपने घर की ओर चले गए.उन्होने बताया कि ट्रेन में उनको विदा करने के लिए
मनजीत सिंह ने कहा कि गुरु महाराज की कृपा से इतने बड़े कार्यक्रम की सफलता के उपरांत संगत सकुशल अपने-अपने घरों को वापस जा रहे हैं यह गुरु महाराज की कृपा है.वे बोले गुरु की बहुत बड़ी कृपा है इसी तरह वाहेगुरु हमेशा हम सबों के ऊपर में अपना आशीर्वाद बनाकर रखें ताकि हम लोग इसी तरह हर साल कार्यक्रम करते रहें.
मौके पर झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह,रंगरेटा महासभा के सुखदेव सिंह मिट्ठू, कुलवंत सिंह सिंधु, जसवंत सिंह लाडी, नवजोत सिंह,स्त्री सभा की कमलजीत कौर, बलविंदर कौर, किरणदीप कौर, हरजीत कौर, बेबी कौर, आशा कौर, सीतो कौर सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.