फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती में पूर्व कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के भाई एवं ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या करने के फरार आरोपी घनश्याम सिंह उर्फ रंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी मानगो गुरुद्वारा रोड का निवासी है और घटना के बाद से फरार था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.
घटना को लेकर मानगो थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जांच के दौरान यह सामने आया कि घनश्याम सिंह ने हत्या के दिन संतोष सिंह की रेकी की थी.
गौरतलब है कि 19 जनवरी की रात करीब 8 बजे संतोष सिंह अपनी भतीजी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहा था. तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस लंबे समय से इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी. आखिरकार घनश्याम सिंह की गिरफ्तारी के बाद मामले में बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस अब हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.