फ़तेह लाइव, रिपोर्टर
अंतराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियत्रण संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी का जमशेदपुर पहुचने पर स्वागत किया गया. संगठन द्वरा आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित किया और मंच संचालन रंजीत सिंह ने किया. संगठन में जसबीर कौर राष्ट्रीय सह सचिव ने कार्यकम की रूप रेखा तैयार की जहां महिला ओर पुरुष में कई सदस्यों को संगठन में सदस्य बनाया गया.
अंतराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियत्रण संरक्षण संगठन झाखण्ड के अल्पसंख्यक अध्यक्ष बने रंजीत सिंह उर्फ़ मोनू व सचिव गुरमीत सिंह, और साथ ही साथ विनीता सिंह राष्ट्रीय जर्नल सेक्टरी, सदस्य में विनय मिश्रा, रजना वर्मा, पुष्पिंद्र सिंह (आर एस एस ) को बनाया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने कहा प्रशासन कानून सरकारी कार्यों में सरकार की मदद में आगे रहे और उन्होंने अपनी टीम से पूरी उम्मीद रखी है वह संगठन में निस्वार्थ कार्य करे वही रंजीत सिंह ने कहा समाज में जिम्मेदारी के साथ काम करेगे.
अंत में जसबीर कौर ने धन्यवाद किया. कार्यक्रम में वनिता सिंह श्याम कुमार रेणु जी गुरमीत सिंह,संजय कुमार,कामेश्वर गुप्ता,अमर,राम ननद, हर्षित शरण सिंह, रंजन वर्मा, अजय शर्मा, प्रीति सिंह, विनय मिश्रा आदि शामिल थे.