फ़तेह लाइव, डेस्क
Bollywood एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी माँ की तरह की बेहद खुबसूरत है. अकसर उन्हें किसी पार्टी या किसी स्पेशल जगह पर स्पॉट किया जाता है. अब हाल की में राशा को पैपराजी ने आउटिंग के दौरान अपने कैमरे में कैप्चर किया, इस दौरान राशा बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं।
यह भी पढ़े : Jharkhand Police : डीजीपी बदले गए, अनुराग गुप्ता को मिली कमान
इन तस्वीरों में राशा थडानी ब्लैक कलर की मिनी बॉडीकॉन ड्रेस में गजब लग रहीं हैं, जैसा की आप इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए राशा थडानी ने इस दौरान अपने बालों को खुला छोड़ा, जो उन पर काफी सूट कर रहे हैं।
फोटोज में राशा थडानी जमकर अपना कर्वी फिगर और टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। इस दौरान राशा थडानी ने पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए।
राशा थडानी ने अपने इस आउटिंग लुक को ब्रेसलेट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ एक्सेसराइज किया।