फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के सिमडेगा जिले में जमशेदपुर के समाजसेवी रवि जयसवाल ने एक ब्लड कैंसर से पीड़ित 18 वर्षीय युवक सौरभ हलधर की मदद कर यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है. सौरभ हलदार, पिता अजय कुमार हलदार, ग्राम पाइप बस्ती, पोस्ट अगरी, थाना सीताराम साक्षी (पूर्वी सिमडेगा), झारखंड का निवासी है. कम उम्र में ही सौरभ ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और वर्तमान में उसका इलाज सरोज गुप्ता कैंसर अस्पताल, ठाकुरपुकुर, कोलकाता में चल रहा है.
यह भी पढ़े : Jharkhand Weather Update : झारखंड में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन मौसम रहेगा खराब
कठिन आर्थिक हालातों के बीच सौरभ का परिवार इलाज के खर्च को लेकर बेहद चिंतित था. ऐसे समय में रवि जयसवाल ने न केवल आर्थिक सहायता प्रदान की, बल्कि उम्मीद की एक किरण भी जगाई. रवि जयसवाल का यह प्रयास न केवल सौरभ और उसके परिवार के लिए एक संबल बना, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गया. रवि जयसवाल ने कहा, “बीमारी किसी की भी हो सकती है, लेकिन जब हम मिलकर एक हाथ आगे बढ़ाते हैं, तो एक जीवन बच सकता है. यह मदद नहीं, मेरा फर्ज है.”
इस प्रकार की पहल हमें यह याद दिलाती है कि समाज में अगर कुछ हाथ मदद के लिए बढ़ें, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. सौरभ हलदार के स्वस्थ जीवन के लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि और भी लोग आगे आकर इस तरह के नेक कार्यों में सहयोग करेंगे. बहरहाल रवि जयसवाल ने अभी एक दिन पहले भी पढ़ाई में युवती को मदद की थी. अब तक वह कितने लोगों को गुप्त तरीके से मदद कर चुके हैं. शायद उन्हें भी याद नहीं होगा. उनका कहना है कि वह दूसरों के लिए कुछ करना चाहते हैं. उनका छोटा सा प्रयास आगे भी जारी रहेगा.