Jamshedpur.
भाटिया मिल्क शेक के रेनोवेशन के बाद बुधवार को री ओपनिंग हुई. जिसका उद्धघाटन जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और भाटिया परिवार के लोगों ने फीता काट कर किया. इस दुकान की शुरुआत 1964 में सुरजीत सिंह भाटिया ने की थी. दुकान के ओनर राजेंदर सिंह भाटिया ने बताया की उनकी शॉप में 50 से अधिक वैराइटी के मिल्क शेक उपलब्ध हैं.
उद्धघाटन में राजेंदर सिंह भाटिया, हरविंदर कौर, सरबजोत भाटिया, गुरप्रीत भाटिया, रिंकी भाटिया, रूबल भाटिया, जगजोत भाटिया, बिपिन शर्मा और अन्य लोग उपस्थित थे.

