Jamshedpur.
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं को लेकर 5 सूत्री मांग पत्र सेवा ही लक्ष्य संस्था के माध्यम से जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गय. इस कार्यक्रम का नेतृत्व मानिक मल्लिक के द्वारा किया गया. मानिक मलिक ने कहा कि हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक ले अन्यथा सेवा ही लक्ष्य संस्था सड़क पर उतरने का काम करेगा. प्रतिनिधिमंडल में दिनेश जायसवाल, विक्की सोनकर ,मोनू तिवारी, रोहित शर्मा, सोनू भाटिया, मिलन मुजूमदार, गोलू ,अंकुश साहनी, अमित शर्मा, निक्कू सिंह आदि लोग उपस्थित थे.


ये मांग है शामिल
(1) जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में संध्या के समय सफाई कर्मी द्वारा सफाई कराया जाता था, किंतु किसी कारणवश संध्या के समय सफाई बंद कर दिया गया गया. उसे अविलंब शुरू कराया जाए.
(2) जुगसलाई कुंवर सिंह चौक से टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर तक जुगसलाई नगर परिषद एवं रेलवे के संयुक्त रूप से स्ट्रीट लाइट एवं सुंदरीकरण हेतु एलईडी लाइट लगाया गया था, किंतु किसी कारणवश कई वर्षों से वह लाइट बंद पड़ी है. अविलंब उस लाइट को मरम्मत का सुचारू रूप से शुरू कराया जाए.
(3) जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बरसात आने के पहले सभी बड़े नाले को सफाई कराया जाए.
(4) जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित जुगसलाई पार्क में अविलंब हाई मास्ट लाइट लगाया जाए.
(5) रामनवमी पर्व को देखते हुए जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के सभी नाली की सफाई अविलंब कराई जाए.