फतेह लाइव रिपोर्टर

BIT सिंदरी के हैकाथॉन एंड कोडिंग क्लब ने 2021 बैच के वरिष्ठ छात्रों को एक भव्य और भावुक विदाई दी. इस मौके पर क्लब के जूनियर सदस्यों ने अपने सीनियरों के योगदान और मार्गदर्शन को याद किया. क्लब द्वारा आयोजित इस समारोह में वीडियो ट्रिब्यूट और अनुभव साझा करने के साथ-साथ बीते वर्षों की यादें ताजा की गईं. छात्रों ने क्लब की सामूहिक उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए उन पलों को संजोने की कोशिश की, जो उनके लिए जीवनभर यादगार रहेंगे. इस अवसर पर क्लब की ओर से वरिष्ठों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए, और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं.

इसे भी पढ़ें : Potka : तिलाईडीह गांव में पंचायत स्तरीय सांस्कृतिक टीमों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

स्मृति चिह्न और शुभकामनाओं के साथ 2021 बैच की विदाई

कार्यक्रम के दौरान क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. मोहम्मद अक़रम ख़ान ने इस क्लब को संस्थान में तकनीकी नवाचार और नेतृत्व के विकास का केंद्र बताया. वहीं, संस्थान के निदेशक एवं क्लब संरक्षक प्रो. पंकज राय ने भी इस क्लब के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह क्लब न केवल तकनीकी क्षमता को बढ़ावा देता है, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन की संस्कृति को भी प्रोत्साहित करता है. इस विदाई समारोह का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि 2021 बैच का यह सफर भविष्य में सफलता और नवाचार की नई मिसाल बनेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version