फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीपीआई (एम) के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी शाखा 1 के सचिव गौतम प्रसाद, शाखा 2 के सचिव सूर्य कुमार सिंह, शाखा 3 के सचिव राज नारायण तिवारी तथा एडवा नेत्री रानी मिश्रा ने कॉमरेड एसपी तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कल सुबह पटना के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी करने के दौरान वे एस एफ आई से जुड़ गए.
आपातकाल की समाप्ति के बाद वे बिहार चले आए और नौजवान मोर्चे पर काम करना शुरू किया. एक दशक तक वे डीवाईएफआइ के राज्य सचिव रहे. वे पार्टी के बिहार राज्य कमिटी के सदस्य भी थे . बिहार के बंटवारे के बाद पार्टी के निर्देशानुसार वे झारखंड चले आए. एकीकृत बिहार में उन्होंने संयुक्त संताल परगना जिला कमिटी के सचिव के रूप में भी काम किया. पार्टी का सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी, पुत्र आषीश और पूत्री विनिता को शोक संवेदना प्रेषित करता है. विकास कुमार ठाकुर सचिव सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सीपीएम ने यह जानकारी दी.