फतेह लाइव रिपोर्टर
स्थानीय हुडको कॉलोनी टेल्को में मनोकामना शिव मंदिर का जीर्णोद्धार जमशेदपुर पूर्वी के लोकप्रिय विधायक श्री सरयू राय जी के द्वारा विधायक निधि से पेवर्स ब्लॉक एवं सौंदरियकरण कार्य का उद्घाटन किया गया .इस पूरे कार्य में विधायक निधि से 3,49,555 लागत लगा .सर्वप्रथम विधायक श्री सरयू राय जी के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना किया गया.
तत्पश्चात मंदिर समिति के महिलाओं के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया. इस उद्घाटन समारोह में सर्वश्री मति सरिता संगीता प्रतिमा सरिता रेनू पूनम सुनीता बबीता सोनी लाली का योगदान उल्लेखनीय रहा. पुरुषों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. उनमें सर्व श्री अमर कुमार, शिलानाथ, इंद्रजीत सिंह ,प्राण कृष्णा गोप ,राकेश चौरसिया ,सुधीर सिंह ,टेल्को के ओमप्रकाश सिंह, सुमित सिंह, अमित सिंह, अजय सिंह, जय नारायण सिंह की उपस्थिति रही. स्थानीय लोगों ने विधायक जी के इस अध्यात्मिक पहल के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.