• समिति के सदस्य ने मासिक बैठक में मंदिर निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट में स्थित श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा समिति आई टाइप तेनुघाट के सदस्यों ने बुधवार, 30 अप्रैल को एक मासिक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार बबन ने की, और रमेंद्र कुमार सिन्हा (निशु) के निवास पर यह बैठक संपन्न हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी प्रत्येक माह एक बैठक समिति के सदस्य के निवास पर होगी, और सभी सदस्य मासिक शुल्क जमा करेंगे. इस राशि का उपयोग जरूरत पड़ने पर सर्वसम्मति से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय रेल के डिजिटल क्लॉक डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 5 लाख रुपये का इनाम

बैठक में समिति का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें दिलीप कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, बीरेंद्र कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष, विजय कुमार बबन को सचिव, और रमेंद्र कुमार सिन्हा को सहायक सचिव नियुक्त किया गया. इसके अलावा, कोषाध्यक्ष के रूप में विनय कुमार सिन्हा और उपकोषाध्यक्ष के रूप में योगेश नंदन प्रसाद की नियुक्ति की गई. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण कराया जाएगा और समिति के नाम से एक बैंक खाता खोला जाएगा, जिसमें पूजा से संबंधित सभी राशि जमा की जाएगी. इस अवसर पर समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version