फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन संस्थान द्वारा तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत 27 जुलाई को सम्पन्न हुए विषय संप्रेषण प्रतियोगिता में नगर के २२ विद्यालयों के कुल ७२ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। संस्थान द्वारा इसका परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur Gurudwara : रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा का चुनाव कराने की सीजीपीसी से मांग, पांच मेंबरी बनाई जाये
विजयी प्रतुभागियों की देखें सूची
1) प्रथम – पावनी पाल , कक्षा -८ बी
डी. बी. एम.एस. , कदमा
2) द्वितीय – निष्ठा कुमारी, कक्षा -१०
एन. एम.एल. पब्लिक स्कूल, बर्मामाइन्स
3) द्वितीय – सिद्धि तिवारी
डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर
4) तृतीय – प्रीति कुमारी , कक्षा – १० सी
के. पी.एस., बर्मामाइन्स
5) तृतीय – ज्योति सुमेधा , कक्षा – ९ डी
शिक्षा निकेतन, टेल्को
6) तृतीय – आदित्य कुमार, कक्षा – ५ बी
जुस्को स्कूल, साउथ पार्क
7) प्रोत्साहन – जय कुमार, कक्षा – १०
सेंट जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल
8) प्रोत्साहन – तनिषा कुमारी
मध्य एवं उच्च विद्यालय, लक्ष्मीनगर
9) प्रोत्साहन -रुही शर्मा कक्षा – ८
एस. बी. एम. हिन्दी हाई स्कूल, मानगो