- अवैध खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई के दिए गए निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर







समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान बैठक में अवैध पत्थर उत्खनन, बालू, कोयला और अभ्रक के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए पूर्व में लिए गए निर्णयों का अनुपालन और कार्रवाई की समीक्षा की गई. खनन पदाधिकारी ने इन मुद्दों पर किए गए कदमों का ब्यौरा दिया और अवैध खनन, परिवहन, और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन
खनिज लदे वाहनों पर कड़ी निगरानी और छापेमारी अभियान की योजना
बैठक में बालू घाटों के संचालन, अवैध भंडारण, उठाव और परिवहन पर भी चर्चा की गई. पुलिस अधीक्षक ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध खनन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करें और वन क्षेत्रों में खनन करने वाले व्यक्तियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा अवैध खनिज लदे वाहनों की जांच और छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अवैध खनन पर रोकथाम की दिशा में सख्त कदम उठाने की बात कही गई.