- पेयजल समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, गिरिडीह के निदेशानुसार अनुमण्डल पदाधिकारी डुमरी की अध्यक्षता में डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजनाओं और संबंधित समस्याओं के निष्पादन हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से डुमरी, पीरटांड़ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, गिरिडीह-2 डुमरी क्षेत्र, कनीय अभियंता, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पंचायत स्तर पर जल जीवन मिशन, मल्टि विलेज स्कीम, और सिंगल विलेज स्कीम के कार्यान्वयन में तेजी लाने पर जोर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गूंगी गाँव में छापामारी, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई
ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति की योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश
बैठक में चापाकल मरम्मत कार्यों पर भी चर्चा की गई और खराब पड़े चापाकलों की जल्द मरम्मति करने का निर्देश दिया गया. ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए सभी पेयजल आपूर्ति योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इसके अलावा, पेयजल से संबंधित प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए शिकायत पंजी बनाने और समयबद्ध निष्पादन करने के निर्देश भी दिए गए.