फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में रथीन्द्र नाथ दास को अध्यक्ष के पद पर दूसरी बार निर्वाचित किया गया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मलकीत सिंह सैनी को हराया, उन्हें 567 वोट मिले, जबकि सैनी को 346 मतों से संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता बलाई पंडा उपाध्यक्ष चुने गए। बिनीता सिंह और संजीव रंजन बरियार को संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया। कोषाध्यक्ष के पद पर जय प्रकाश भगत ने जीत दर्ज की और पुष्पा कुमारी सहायक कोषाध्यक्ष के रूप में चुनी गईं।
महासचिव के पद पर अधिवक्ता राजेश रंजन और अजय सिंह राठौर के बीच कड़ी टक्कर रही। हालांकि, राजेश रंजन का पलड़ा भारी प्रतीत हो रहा है। 24 अगस्त को एसोसिएशन के द्विवार्षिक (2024-2026) चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कुल 1520 मतदाताओं में से 1322 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।