• अज्ञात कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो अन्य घायल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एनएच-18 रेलवे ओवर ब्रिज पर हुई एक सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय गौरव मुर्मू की मौत हो गई. घटना में दो अन्य युवक रंजित मुर्मू और सुरेन घायल हो गए. सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के देवशोल गांव स्थित गौरव के बहनोई के घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई. तीनों घायल वहीं सड़क पर पड़े रहे, जिन्हें राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें West Bengal : पश्चिम बंगाल में हिंदू पर अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन

घायलों को घाटशिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गौरव की हालत गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां रस्ते में उसकी मौत हो गई. गौरव ठेका मजदूर था और शादीशुदा था, उसका एक छोटा बच्चा भी है. इस दुखद घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और फरार कार को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version