फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई. यह हादसा मंगलवार देर रात टेल्को थाना क्षेत्र के MTC के आगे मुख्य सड़क पर हुआ. जानकारी के अनुसार, MTC से तैनात गार्ड ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया गया. पुलिस के पहुंचने पर शव को टाटा मोटर्स अस्पताल भेजा गया.
मृतक की पहचान अमन कुमार, पिता अजीत कुमार के रूप में की गई है, जो घोड़ाबांधा, अपना आंगन, फ्लैट नंबर 2B/3/3 का निवासी था. युवक की उम्र मात्र 22 वर्ष थी अमन यामाहा बाइक (नंबर JH05 DU 3191) से जा रहा था, तभी तेज बारिश और फिसलन के कारण उसका नियंत्रण बिगड़ गया और दुर्घटना हो गई. हादसे की असली वजह की जांच फिलहाल जारी है.