फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत अवध डेंटल कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए. सभी लोग तुड़ियाबेड़ा के रहने वाले है. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार की शाम को टेम्पो को पीछे से आ रही कंटेनर ने ठोकर मार दी, जिससे टेम्पो पर सवार चार लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में घायल कुरमी टुडू के भाई ने बताया कि दीदी अवध डेंटल कॉलेज के पास हड़िया बेचने का काम करती है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : पटना के धरना को कौमी सिख मोर्चा का समर्थन, चुनावी प्रक्रिया में देरी पर उठाए सवाल
वह शाम को काम समेटने के बाद टेम्पो में घर लौट रही थी. इस दौरान डेंटल कॉलेज के पास पीछे आ रहे कंटेनर ने ठोकर मार दी, जिससे टेम्पो पलट गयी. और उसमे सवार चार लोग घायल हो गए. बाद में सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.