- मोबाइल कवर बेचने वाले रोहित की सफलता की कहानी बनी प्रेरणा, संस्था ने किया सम्मानित
- तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी, अब डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के 19 वर्षीय रोहित कुमार, जिन्होंने NEET UG 2025 परीक्षा में 720 में से 549 अंक हासिल कर एक बड़ी सफलता पाई, को समाजसेवी संस्था समर्पण की टीम ने उनके साकची स्थित घर पर जाकर सम्मानित किया. टीम ने उन्हें मेमेंटो और अंगवस्त्र भेंट किया, साथ ही उनके माता-पिता को भी सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं. संस्था के सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि रोहित की मेहनत और संघर्ष पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, संस्था के अध्यक्ष बिभूति जेना, सचिव कुमुद शर्मा सहित कई सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में 257 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
रोहित दिन में सड़क किनारे मोबाइल कवर बेचते थे और रात में तीन बजे तक पढ़ाई करते थे. अपने पिता का हाथ बंटाने के लिए उन्होंने सब्जी मंडी में भी काम किया और कोविड-19 काल में मेडिकल स्टोर में नौकरी कर अनुभव हासिल किया, जिससे उन्हें मेडिकल क्षेत्र में रुचि बढ़ी. यह रोहित का तीसरा प्रयास था जिसमें उन्होंने सफलता पाई. अब वह डॉक्टर बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं. संस्था समर्पण ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. रोहित की मेहनत से साबित होता है कि सपनों को पाने के लिए संसाधन नहीं, संकल्प चाहिए.