फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एक जनवरी 2025 को रात्रि लगभग 21:30 बजे एक व्यक्ति, साहिल लकड़ा (आयु 21 वर्ष) पुत्र बंधन उरांव, निवासी जगन्नाथपुर, थाना धुर्वा, जिला रांची, झारखंड, ने RPF के ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को सूचित किया। उसने बताया कि जब वह रांची रेलवे स्टेशन से अपने परिवार को विदा कर लौट रहा था. तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया और धमकाकर उसका मोबाइल फोन और पैसे छीनने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।
कुछ समय बाद, उसने देखा कि वही व्यक्ति एक अन्य यात्री, जियाउल हक (आयु 32 वर्ष), पुत्र अब्दुल शेख, निवासी पालम गद्दी, साहिबगंज, झारखंड (जो मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे), का मोबाइल फोन और पैसे भी छीनकर स्कूटी (जिसका आंशिक नंबर 7427 था) से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को मिलने पर उन्होंने आरपीएफ रांची की एक टीम गठित की और चुटिया थाना पुलिस को सूचना दी। दक्षिण रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में गहन जांच की गई, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े जा सके।
पीड़ित साहिल लकड़ा को FIR दर्ज कराने में RPF ने सहायता की। साहिल लकड़ा द्वारा दर्ज FIR पर चुटिया थाना में केस नंबर 01/25 दिनांक 02/01/2025 को धारा 309(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
अगले दिन 2 जनवरी को RPF पोस्ट रांची और चुटिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दक्षिण रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में छापेमारी कर दो आरोपियों, रोशन महतो (आयु 24 वर्ष) पुत्र बुधन महतो, निवासी गोसाई टोली, चुटिया, रांची और प्रीतम (पुत्र रजेंद्र ठाकुर, निवासी पंचवटी कॉलोनी, चुटिया, रांची) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दोनों चोरी किए गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई। तीसरा आरोपी, पवन कुमार, फरार है। टीम ने मामले की आगे की कार्रवाई के लिए चुटिया थाना को रिपोर्ट सौंपी।
टीम में ये थे शामिल
इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार, SI सूरज पांडे, ASI शक्ति सिंह, स्टाफ एम. अंसारी, डी.के. सिंह, अफरोज़ आल, एस.पी. रॉय