फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट स्थित रिजर्वेशन काउंटर में शुक्रवार सुबह तत्काल के समय आरपीएफ की सहायक कमाडेंट साक्षी सिंह ने टिकट दलालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से औचक छापामारी की. उनके साथ टाटा पोस्ट के इंचार्ज कम ओसी राकेश मोहन और अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहे. इससे वहांकुछ देर के लिए खलबली मच गई.
जानकारी के अनुसार इस दौरान तत्काल के समय सामान्य यात्रियों को सुविधा के साथ टिकट उपलब्ध हो सके, इसी के मद्देनजर लाइन में लगे यात्रियों की जांच की गई. इस दौरान थोड़ी देर के लिए वहां सक्रिय दलालों में खलबली मच गई. दो दिग्गज और पुराने दलाल छापामारी को भांपकर वहां से पहले ही खिसक लिए. एक नंबर काउंटर पर भी एक टिकट के साथ युवक को पकड़ा गया. उसकी जांच करने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
आरपीएफ का यह अभियान लगातार जारी है. पिछले दिनों कुछ शिकायतों के आलोक में रिजर्वेशन काउंटर में गार्डेनरीच से वाणिज्य विभाग की टीम कैंप कर लगातार फोटोग्राफी कर रही थी. उनके जाने के बाद दलालों में ख़ौफ बनाने के उद्देश्य आज यह औचक छापामारी की गई. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, तांकि यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके और यात्री को दलालों से लूटने से बचाया जा सके.