फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   

रांची मण्डल में मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर दुर्गा पूजा के मद्देनजर आरपीएफ ने टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए अपनी निगाहें पैनी कर रखी है। उसी क्रम में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पटेल चौक राँची मे गुप्त निगरानी के दौरान रांची पोस्ट के निरीक्षक डी. शर्मा के नेतृत्व एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा तथा उसके पास से तलाशी के दौरान उप निरीक्षक सूरज पांडे ने 19,200 रुपये का लाइव तथा पुराना रेलवे टिकट बरामद किया।

पूछने पर उसने अपना नाम पिंटू कुमार उम्र 24 वर्ष, पूत मदन राणा, घर हरमु हाउज़िंग कालोनी, राँची बताया साथ ही बताया कि वो उन टिकटों को रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउन्टर से दूसरे व्यक्ति से कमीशन का पैसा लेकर देने के लिए खरीदा था। बाद में आरपीएफ राँची ने टिकटों को जब्त कर व्यक्ति को रेल अधिनियम कि धारा 143 के तहत गिरफतार कर लिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version