फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची मण्डल के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देशानुसार लगातार सघन जांच जारी है. इसी क्रम में रविवार को रे.सु.ब पोस्ट/हटिया तथा रे.सु.ब /फ्लाइंग टीम रांची के द्वारा लगभग 18.00 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या 03 (रांची छोर) पर एक हरे/काले रंग के कैनवास झोले के साथ 02 व्यक्ति संदिग्ध तरीके से बैठे हुए पाए गए तदुपरान्त उनके झोले की जांच करने पर 750 एमएल की “आइकोनिक व्हाइट व्हिस्की” की 18 बोतलें बरामद हुई.
पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम और पता बताया: (i) राहुल कुमार, उम्र लगभग 22 वर्ष, पुत्र अजय साव, निवासी-भुरकुंडा, पोस्ट-अंकुरी, पीएस-गोहा जिला-औरंगाबाद (बिहार) और श्रीधर कुमार, उम्र लगभग 27 वर्ष, पुत्र लेफ्टिनेंट गोपाल शर्मा, निवासी-अजान, पोस्ट-फाग, पीएस-गोहा, जिला-औरंगाबाद (बिहार) बताया. इसके अलावा पूछे जाने पर उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने उपरोक्त प्रतिबंधित वस्तुओं को हटिया से खरीदा था और अपने निजी लाभ के लिए अतिरिक्त पैसे लेकर बेचने के लिए बिहार जा रहे थे. (कुल अनुमानित मूल्य 12420/- रूपये तथा कुल मात्रा 13500 एमएल), जिसे एएसआई/रवि शेखर, आरपीएफ/फ्लाइंग टीम/रांची ने मौके पर मौजूद गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर लिया तथा दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद, जब्त सामग्री तथा गिरफ्तार व्यक्तियों को रे.सु.ब पोस्ट/हटिया लाया गया तथा कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरांत , कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को जब्त प्रतिबंधित सामग्री के साथ आबकारी विभाग/रांची को सौंप दिया गया.
अच्छे कार्य किए गए:-
टीम में ये थे शामिल
एसआई दीपक कुमार
फ्लाइंग टीम/रांची, स.उप.नि /रवि शेखर, प्र. आ /मोहम्मद अलीम, कांस्टेबल /आर के सिंह,
कांस्टेबल /प्रदीप, कांस्टेबल /हेमंत, कांस्टेबल /डी के जीतरवाल