फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र में स्थित केसरपुर चेक पोस्ट पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तीन पिकअप वैन से 5 लाख 85 हजार रुपये बरामद किए गए। ये वाहन पश्चिम बंगाल से झारखंड की ओर जा रहे थे। गाड़ियों में से एक, जेएच05डीसी 5692 से 2.39 लाख रुपये, दूसरी जेएच05 एयू 1797 से 1.10 लाख रुपये, और तीसरी डब्लू बी 67 ए 1248 से 2.36 लाख रुपये मिले।

इस जांच के दौरान एएसआई जितेंद्र कुमार, मजिस्ट्रेट कुणाल कुमार, और पुलिस टीम मौजूद थे। जब्त राशि की सूचना गालूडीह थाना प्रभारी, एसडीओ, और एसटीएफ की टीम को दी गई। गाड़ी चालक श्रीकांत जाना ने बताया कि वह बांदवान से बहरागोड़ा जा रहे थे और उनके पास 2.39 लाख रुपये थे। दूसरे चालक उदय दे और नसीम बक्श ने बताया कि वे बांदवान से चाकुलिया जा रहे थे। उदय दे के पास 1.10 लाख रुपये थे, जबकि प्रशांत के पास 2.36 लाख रुपये मिले।

जांच के बाद मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने उदय दे का 1.10 लाख रुपये वापस कर दिया। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चेक पोस्ट पर अच्छे काम के लिए टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version