फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह सदर प्रखंड के कोवाड में ” स्वच्छता ही सेवा 2024″ कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के निर्देश पर रुद्रा फाउंडेशन ने स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें यूथ ग्रुप ने अपने पूरे गांव की साफ सफाई किया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यूथ ग्रुप ने गीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी ग्रामीणों की दिया।
आज के कार्यक्रम में रुद्रा फाउंडेशन के संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। अपने घर द्वार, आस पड़ोस गली मोहल्ले, मंदिर मस्जिद सभी को साफ सुथरा रखने की जरूरत है, क्योंकि गन्दगी कई बीमारियों की जड़ है। हमारे देश में सरकार की ओर से हर साल स्वच्छता अभियान चलाया जाता है और अब लोग भी धीरे धीरे स्वच्छता के प्रति जागरूक होने लगे हैं।
आज के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में गौतम कुमार साहू, सौरभ कुमार, राहुल रंजन, ऋषभ पांडेय, रवींद्र सिंह प्रमोद पांडेय, महादेव सिंह, संजीत पांडेय, मयंक कुमार, आर्यन साहू, हातिम अंसारी,छोटू सिंह,गोपी साहू , अंशु कुमार समेत कई युवाओं ने भाग लिया।