- एकता और अखंडता की भावना को सशक्त करने के लिए छात्रों ने लिया भाग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समर्पण की भावना को मजबूत करना था. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दौड़ नई पीढ़ी में राष्ट्रहित के प्रति संकल्पबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने शिक्षकों का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अतुलनीय योगदान दिया. कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसकी देखरेख क्रीड़ा शिक्षक अमित कुमार, शिवानी सिंह और मुकेश कुमार तिवारी ने की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में आरक्षित सीट पर नामांकन संबंधी जानकारी के लिए लिंक जारी
विजेताओं की सूची और सम्मान समारोह
कार्यक्रम में कक्षा VI से लेकर कक्षा XII तक के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया. लड़कों और लड़कियों के लिए 2 किमी और 5 किमी की दौड़ आयोजित की गई. कक्षा VI (लड़कों) में आदित्य कुमार (VI B) ने स्वर्ण पदक, शिवम हांसदा (VI B) ने रजत और रुद्राक्ष पांडेय (VI B) ने कांस्य पदक जीते. इसी तरह, कक्षा IX-XII (लड़कियों) में ज्योति कुमारी (X D) ने स्वर्ण पदक, जिया विश्वकर्मा (X A) ने रजत और कृति कुमारी (IX A) ने कांस्य पदक प्राप्त किया. सभी विजयी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : भारतीय राजपूताना सेवा संगठन ने रांची में भव्य सम्मान समारोह का किया आयोजन
रन फॉर यूनिटी का राष्ट्रीय समर्पण का प्रतीक
क्रीड़ा शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि एकता का प्रतीक है. विद्यार्थियों की सहभागिता प्रशंसनीय रही और सभी शिक्षकों ने टीम भावना का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया.” इस आयोजन ने छात्रों में नेतृत्व, सहयोग और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल किया, और यह कार्यक्रम विद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गया.