फतेह लाइव रिपोर्टर
टाटानगर रेलवे स्टेशन लॉबी के समक्ष ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको पायलट ने गेट मीटिंग कर रेस्ट आवर को 30 घंटे से 40 घंटे किए जाने की मांग पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये, पूरे देश में सी डब्लू सी के निर्देश पर हो रहे विरोध में साथ खड़े होने की बात कही.
वर्तमान समय में लोको पायलट का रेस्ट आवर 30 घंटे का है, इसे 40 घंटे किए जाने को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है इस मामले में एक मुकदमा भी दायर किया गया है. अब तक किसी तरह का कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर पूरे देश में सी डब्लू सी के निर्देश पर विरोध व्यक्त किया जा रहा है इसी क्रम में चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के लॉबी के समक्ष लोको पायलट गेट मीटिंग कर इस विरोध में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपनी मांगों को जायज बताया . इसी क्रम में टाटानगर रेलवे स्टेशन लॉबी के सामने ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको पायलट एकत्रित होकर गेट मीटिंग के जरिये रेस्ट आवर को बढ़ाये जाने की बात कही.