जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, विधायकगण के प्रतिनिधि व अन्य जनप्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटीडीए, सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी हुए शामिल











फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय सहिया एवं सीएचओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, विधायकगण के प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, एमओआईसी, बीपीएम आदि शामिल हुए. इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी सहिया एवं सी.एच.ओ के योगदान को अतिथियों ने रेखांकित किया तथा उनके कार्यों की प्रशंसा की.
इस अवसर पर 10 सहिया को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया. सहिया एवं सीएचओ सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में सहिया एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालना रहा ताकि सभी सहिया में बेहतर करने की ललक बनी रहे.
गांव में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच तथा गर्भावस्था के दौरान खान-पान एवं सावधानियां के प्रति जागरूक करना हो या संस्थागत प्रसव के लिए उन्हें प्रेरित करना और समय पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर प्रसव करने का कार्य साहियाओं द्वारा कुशलता पूर्वक किया जाता है. किसी रोग से संबंधित अभियान में सहिया एवं सीएचओ की तत्परता तथा सहभागिता उल्लेखनीय रहती है.
कार्यक्रम में सहिया चंपा हेंब्रम, प्याली राणा, चाइना नम्ता, चिता मुर्मू, काजल सिंह, सीमा देवी, पुनगी मुर्मू, वर्षा रानी महतो, पिंकी पात्रो,
पदमा देवी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपिका कुजूर,रश्मि बागय, निर्मला सिंह, बरसा बघेल, सुप्रिया डे, नविता कुमारी, शिशिर पूर्ति, शिखा रानी महतो, अंजना कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत पांडा, जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी एवं रांची से आए राज्य कंसल्टेंट कम्युनिटी प्रबंधक अकाई मिंज एवं कंसल्टेंट मीडिया एन०एच०एम अजय कुमार शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.