फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में एक भव्य शहीदी यात्रा का स्वागत घाटशिला गुरद्वारा साहिब में किया गया। बुधवार को दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ घाटशिला पहुंचे सरदार निशान सिंह और उनकी कमेटी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाया।
सिखों के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी तथा उनके साथ शहीदी प्राप्त करने वाले भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दियाला जी की 350वीं शहादत स्मृति को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन (जागृति यात्रा) तख्त श्री हरमिंदर साहिब, पटना से शुरू होकर आज घाटशिला होते हुए जमशेदपुर पहुंची।
गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में दर्जनों गाड़ियों का काफिला सुबह साकची से रवाना हुआ और घाटशिला गुरद्वारा साहिब पहुंचा। काफिले में शामिल सिख समुदाय के सदस्यों ने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे, गुरबानी कीर्तन और नारों के साथ उत्साहपूर्ण माहौल बनाया। गुरद्वारा साहिब में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत फूल-मालाओं और गुरबानी के शबदों के साथ किया गया।
सरदार निशान सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “यह शहीदी यात्रा हमारे शहीदों के प्रति हमारी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। यह हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेने और समाज में एकता व भाईचारे को बढ़ावा देने की शिक्षा देता है।” उन्होंने गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
गुरुद्वारा कमिटी के वरिष्ठ सदस्य परमजीत सिंह काले ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सरदार निशान सिंह नेतृत्व में कमेटी ने कई धार्मिक और सामाजिक आयोजनों का सफलतापूर्वक संचालन किया है। इस शहीदी यात्रा के आयोजन में भी उनकी सक्रिय भागीदारी और संगठनात्मक कौशल की सराहना की गई।स्थानीय लोगों ने उनके प्रयासों को “प्रेरणादायक” और “समुदाय को एकजुट करने वाला” बताया।
काफिले में सरदार निशान सिंह के अलावा सतनाम सिंह सिद्धू, परमजीत सिंह काले, रणधीर सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, सुखविंदर सिंह निक्कू, सतनाम सिंह घुम्मण, अजायब सिंह, सन्नी सिंह बरियार, अमरपाल सिंह, सतबीर सिंह गोल्डू, जसबीर सिंह गाँधी, त्रिलोचन सिंह तोची, श्याम सिंह, रोहितदीप सिंह, जसविंदर सिंह मोनी, सतपाल सिंह राजू, बलबीर सिंह धंजल, दलजीत सिंह, बब्बू सिंह, जगमिंदर सिंह काके शामिल थे।