कहा – झूठी बयानबाजी कर साकची की संगत को गुमराह करने से बाज आएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में पिछले दो माह से प्रधानगी की होने वाले चुनाव का हल्ला चल रहा है. निशान सिंह की टीम वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का काम जोर शोर से कर रही है. कभी भी यहां चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. इसी बीच दोनों ओर खिंचतान बनी हुई है. बुधवार को विपक्ष के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू गुट के प्रबल समर्थक दीपक गिल उर्फ छोटे ने कहा कि साकची गुरुद्वारा के 50 सालों के इतिहास को निशान सिंह ने एक ठप्पा लगा दिया है. कुर्सी पर बने रहने के लिए अभी वह क्या-क्या हदें पार करेंगे यह वही जानते हैं. पिछले दिनों बाहरी लोगों को बुलाकर दूसरे गुट पर हमला कराया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ये कहा, देखें- Video
उसके पहले वैसाखी में लगाए गए पोस्टर को उनके कमेटी के लोगों ने फाड़ दिया. इसका खुलासा होने के बाद भी उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हद तो मंगलवार को पार हो गई. जब उनके स्कूल की शिक्षिका का चेहरा संगत के समक्ष बेनक़ाब हो गया. उक्त शिक्षिका ने अपने छात्र को अपराध करने के लिए प्रलोभन दिया और अपने घर के पास लगे पोस्टर को फड़वाने का खुलासा हुआ. अब संगत को निशान सिंह फिर गुमराह कर रहें हैं कि चार सदस्यीय टीम बनाकर वह जांच कराएंगे.
दीपक ने करारा हमला करते हुए निशान सिंह से पूछा कि जब पिछले दिनों गुरुद्वारा के सामने पोस्टर फाड़ने वालों का चेहरा बेनक़ाब हुआ था, तो उनपर उन्होंने किसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की, जबकि सच्चाई यह है कि अब तक जो भी घटनाएं हुई हैं. वह निशान सिंह के इशारे पर ही हुई हैं. कुर्सी पाने के लिए वह किसी भी हद तक गिरने को तैयार हैं. अब जब पिछले कई माह से साकची की संगत उनसे हिसाब मांग रही है, तो फिर वह अगर दूध के धुले हुए हैं तो क्यों नहीं हिसाब देते. नौ शिक्षकों की बहाली, सोलर लाइट सिस्टम आदि पर वह क्यों चुप हैं. हिसाब नहीं दिए जाने से साकची की संगत में रोष है.
दीपक गिल उर्फ छोटे ने कहा कि निशान सिंह जल्दी चुनाव कराएं. आये दिन गंदे और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले बेबुनियादी मुद्दों पर बयानबाजी करने से बाज आएं. ऐसा करके वह अगर सोचते हैं कि वह चुनाव को लंबित कर देंगे और उनकी मंशा पूरी हो जाएगी तो उनका यह सोचना बिल्कुल गलत होगा. निशान सिंह केवल और केवल संगत को भटका रहे हैं. रोजाना तूँ तूँ मैं मैं जो हो रही है. चुनाव करा देते हैं तो सब बंद हो जायेगा. निशान सिंह पर आरोप लगाया कि वह साकची गुरुद्वारा में बड़ी घटना करवाना चाहते हैं. अगर ऐसा कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी निशान सिंह की होगी.