खुलासा होने पर निशान सिंह टीम पर स्थानीय संगत कर रही टिका-टिप्पणी, शिक्षा मंत्री से मिलकर शिक्षिका को बर्खास्त करने की होगी मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद का चुनाव दिलचस्प बना हुआ है. दोनों पक्ष एक दूसरे की कमी को देखते ही उछालने में पीछे नहीं है. सोमवार को गुरु घर की सेवा के लिए होने वाले इस चुनाव को लेकर ऐसा मामला सामने आया, जिसके बारे कभी किसी ने सोचा नहीं होगा. जानकारी के अनुसार गत वैसाखी को लेकर विपक्ष की टीम ने संगत को बधाई प्रेषित करते हुए विशाल पोस्टर लगाये थे. गुरुद्वारा के सामने वाले पोस्टर को फाड़ने का मामला तब तूल पकड़ा था. वहीं, अन्य पोस्टर में कीचड़ डालने और जोगी की तस्वीर पर ब्लैक स्प्रे मारने का मामला भी आया था. अब सोमवार को गुरुद्वारा बस्ती में हिंद एकता क्लब के पास लगे पोस्टर को एक बच्चा फाड़ते हुए पकड़ा गया. घटना दोपहर 12 बजे की है. विपक्ष की टीम के वजीर सिंह पिंकू ने पोस्टर फाड़ते हुए बच्चे को पकड़ा.

इस दौरान पूछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि वह छात्र साकची गुरु नानक स्कूल की कक्षा 7-सी का छात्र है. उसे उसी स्कूल के मध्य विद्यालय की शिक्षिका जसविंदर कौर ने पोस्टर फाड़ने के लिए प्रलोभन दिया था, जिसके बाद बच्चे ने यह कदम उठाया. ऐसे में यह साफ समझ आ रहा है कि पोस्टर फाड़ने की साजिश कहां से रची गई होगी. इस घटना के बाद काशीडीह बगान एरिया की रहने वाली बच्चे की मां मनीषा देवी भी सामने आई.

उसने जहां बच्चे को डांट डपट की. वहीं, पूरे मामले में शिक्षिका जसविंदर कौर को दोषी मानते हुए साकची थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. जहां उसने बताया कि स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए भेजते हैं और स्कूल की शिक्षिका गलत शिक्षा दे रही है. उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इस पूरे प्रकरण को लेकर विपक्ष की टीम ने जहां निशान सिंह टीम पर हमला बोला है. वहीं कहा है कि बच्चे को गलत शिक्षा देने का मामला गंभीर है. वह इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर करेंगे और आरोपी शिक्षिका को बर्खास्त करने की मांग करेंगे. बच्चे ने बताया कि तीन चार दिनों से टीचर उसे स्कूल बैग, वाटर बोतल और पेंसिल बॉक्स देने की बात कह रही थी. इसके बदले पोस्टर फाड़ने को कहा गया था. इस मामले में विपक्ष की टीम के सरबजीत सिंह टोबी ने मौजूदा टीम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुरु घर की सेवा के लिए ऐसी गंदी राजनीति करना यह दर्शाता है कि टीम हार के डर से बौखला गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि गुरु घर के जो चुनाव होने वाले हैं. वह बिना रुकावट और विवाद के हों, इसका पालन विपक्ष की टीम कर रही है. टोबी ने यह भी बताया कि पक्ष की टीम वाद विवाद चाहती है. इसलिए वह अनाप शनाप बयानबाजी कर रही है. दारू-मुर्गा की पार्टी के आरोप पर टोबी ने कहा कि उनकी तरफ भी इसमें कुछ कमी नहीं है. पार्टी कहां होती है यह सभी जानते हैं, लेकिन हम ऐसे छोटे मोटे आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता लेने के हक में नहीं हैं.

मंटू टीम ने अपने वरीय समर्थक हरदयाल सिंह का मनाया बर्थ-डे

इधर, सोमवार को विपक्ष के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू की टीम ने अपने वरीय समर्थक हरदयाल सिंह का जन्मदिन मनाया. इस दौरान भाजपा नेता जोगिंदर सिंह जोगी के कार्यालय में केक काटा गया.

सभी का मुंह मीठा कराते हुए यह कामना की गई कि हरदयाल सिंह की लंबी आयु हो और आने वाले दस-बीस चुनाव तक उनके बीच रहें और अपना मार्ग दर्शन देते रहें. आपको बता दें कि हरदयाल सिंह का जन्मदिन रविवार को था. उस दिन हरदयाल सिंह के घर पक्ष की टीम बधाई देने पहुंच गई थी, जहां खूब पार्टी चली थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version