फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की हॉट सीट माने जाने वाले साकची गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव गरमाता नजर आ रहा है. इसे लेकर कभी ख़ूनी संघर्ष हो इससे इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, विधी व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पर जिला प्रशासन इसमें सख्त रूप अपना सकती है. पुलिस प्रशासन की निगाह इस पर बनी हुई है. खैर निशान सिंह भी सोमवार से मतदाताओं के बीच निकल पड़े हैं. विपक्षी उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू के दुष्प्रचार को उन्होंने भी वोटरों के बीच रखना शुरू कर दिया है, जिसके बाद चुनाव और भी दिलचस्प बन गया है, बकायदा गुरु घर की सेवा को लेकर कोई अनहोनी ना हो.
सोमवार को निशान सिंह के चुनावी प्रचार ने सबसे पहले साकची राइस मार्केट में विपक्ष पर हमला बोला. वोटरों से वायदा किया कि मंटू समर्थकों ने गुरुद्वारा में अशांति फैलाने की शुरआत की थी. जो तस्वीरें विपक्ष दिखा रहा है वह चुनावी फंडा है. खैर निशान सिंह टीम ने साकची बाजार के कई मार्केट में अपना चुनावी फंडा रखा. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई, जिसे लोगों ने स्वीकार किया और अपना समर्थन देने का वादा भी किया. उधर, विपक्ष की गतिविधियों की जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में आई एक धमकी को लेकर प्रशासन के समक्ष जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाने की तैयारी चल रही है.
इस चुनावी प्रचार में महासचिव परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह सोनी, सतपाल सिंह राजू, सुरजीत सिंह छित्ते, सतनाम सिंह, मनोहर सिंह, पवनजीत सिंह, दमनजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची आदि शामिल थे.