फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह इलाके में शनिवार को जेएमएम नेता जाबिर हुसैन और उनके भाई जसीम अहमद उर्फ कल्लू पर सलमान गैंग के सदस्यों ने जानलेवा हमला कर दिया. दोनों भाइयों को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले का कारण छोटा हाथी वाहन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. सलमान गैंग के सदस्य कल्लू से वाहन मांगने आए थे, लेकिन कल्लू ने मना कर दिया. इससे नाराज होकर गैंग के सदस्यों ने कल्लू और जाबिर पर चाइनीज चापड़ और बेस बैट से हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि सलमान गैंग धतकीडीह एरिया में सक्रिय रहा है, लेकिन बीच में गैंग की सक्रियता लगभग खत्म हो गई थी. अब यह गैंग फिर से सर उठा रहा है. सलमान गैंग के बारे में बताया जाता है कि यह गैंग इससे पहले भी कई घटनाओं में शामिल रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version