जमशेदपुर में खेली लंबी पारी, अपनी पसंदीदा जगह गए
फतेह लाइव रिपोर्टर.
जमशेदपुर भास्कर में लगभग पौने पांच साल तक संपादकीय प्रभारी का दायित्व निभाने वाले संजय पांडेय का तबादला मध्य प्रदेश कर दिया गया है. उनके जगह भागलपुर से कुमार भवानंद झा यहां आ रहे हैं. अपने पौने पांच साल के कार्यक्रम में संजय पांडेय ने शहर को समझने के साथ भास्कर को बेहतर स्थान पर ले जाने का बेहतर प्रयास किया.
उनके कार्यकाल में अखबार की साख बढ़ी. संजय पांडेय को मध्य प्रदेश भेजा गया है. यह उनकी पंसदीदा जगह रही है.
यहां वह वरिष्ठ संपादक विपुल गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे. विपुल गुप्ता के साथ संजय पांडेय पहले से काम कर चुके है और उनके लिए रतलाम अनुकूल जगह साबित होगी. वहीं भागलपुर से जमशेदपुर आ रहे कुमार भवानंद झा की पहचान शांत व्यक्तित्व वाले संपादक के रूप में की जाती है. दोनों संपादकों को नयी पारी के लिए फतेह लाइव की शुभकामनाएं.