फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेरा में गुरुवार देर शाम एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बस महादीप रांची से जमशेदपुर की ओर आ रही थी, जबकि ट्रक डिमना चौक से बोकारो की ओर जा रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में बस घूमते समय ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में अफरोज सरियाकाजी, आजादनगर निवासी गंगाधर, विशाखापत्तनम निवासी और सुमन बबुरी ट्रक खलासी घायल हो गए.
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां अफरोज की परिजन द्वारा उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि इस घटना में आधा से ज्यादा दर्जन लोग घायल हुए है. इधर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.