फतेह लाइव, रिपोर्टर।
झारखंड में मौजूदा भ्रष्ट सरकार ने 4 वर्षों तक राज्य को लूटने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने युवाओं को ठगा, राज्य को लूटा इस कारण वे जेल में बंद है. अब वह प्रधानमंत्री पर ही आरोप लगा रहे है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही. वे चांडिल के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांडिल रिसोर्ट में मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक और कोल्हान के दिग्गज नेता अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह को भाजपा में शामिल कराने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के लिए बड़ी चुनौती है कि भ्रष्ट काम करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें, नहीं तो मुख्यमंत्री का भी वही हाल होगा जो हेमंत सोरेन का हुआ है.
जल्द ही होगा बदलाव : अरविंद सिंह
इधर, पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने भव्य समारोह के बीच पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की. उन्हें बाबूलाल मरांडी ने विधिवत सदस्यता दिलाई. अरविंद सिंह के साथ उनके हजारों समर्थकों ने भाजपा का दामन थामा. कार्यक्रम में काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे. विशाल जन समूह का संबोधित करते हुए अरविंद सिंह ने कहा कि वे 35 वर्षों से राजनीति से जुड़े हुए है. बहुत ही उतार चढ़ाव आये, लेकिन उन्होंने यहां के लोगों का साथ नहीं छोड़ा, और न ही यहां के लोगों ने उनका साथ छोड़ा. नरेद्र मोदी के कार्यकाल में बेहद ही अच्छा कार्य हो रहा है, इसी से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में पुनः वापसी की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बनकर बाबूलाल मरांडी ने विकास को जो गति प्रदान की राज्य आज भी इस राह पर चल रहा है, ऐसे में दोबारा इन्हें राज्य की कमान सौंपना जरूरी है. जनता ही जनप्रतिनिधि की ताकत होती है. आज झारखंड में सिस्टम बेहद ही बिगड़ चुका है. एक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी रहती है कि व्यवस्था को दुरुस्त करें. राज्य में जो काम होने चाहिए वो नहीं हुए है. अब इतनी बड़ी भीड़ इस ओर इशारा कर रही है कि जल्द ही बदलाव होगा और केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. इससे पूर्व विशाल जन समूह को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, दिवंगत पूर्व विधायक साधु चरण महतो की पत्नी सारथी महतो ने भी संबोधित किया.
बाबूलाल मरांडी ने इस बार 400 के पार का नारा दिया है. कहा कि पीएम ने जो लक्ष्य रखा है उसे पूरा करना है. झामुमो ने कभी भी किसी को सम्मान नहीं दिया. अटल जी ने अलग झारखंड राज्य बनाया और बीजेपी ने ही सभी को सम्मान दिया. अलग राज्य से पहले यहां की स्थिति बेहद ही खराब थी और लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती थी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाई. सभी को गैस चूल्हा उपलब्ध कराया और गरीबों के हाथों में मोबाइल पहुंच सका. घर-घर में शौचालय बना और अब उन्हें पीएम आवास दिया जा रहा है. कोरोना काल में जब पूरी दुनिया का हाल बेहाल था, लोग परेशान थे तो पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुफ्त में 5-5 किलो अनाज उपलब्ध कराया. किसानों के खातों में छह छह हजार रुपए भेजें.
हेमंत नाम बदलकर जमीन घोटाले में रहे शामिल
उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के युवाओं को ठगा और राज्य को लूटा. अब वे जेल में बंद है. बालू के उठाव पर पाबंदी लगा दी. पत्थर के खदानों को भी नहीं छोड़ा. कोयला और जमीन की भी लूट की. हेमंत परिवार ने झारखंड को खूब लूटा और खसोटा है. हेमंत सोरेन का नाम हेमंत कुमार सोरेन कैसे हो गया? नाम बदल-बदल कर उन्होंने जमीन की खरीदारी की. चार वर्षों तक दलाल और बिचौलिए के हवाले राज्य को कर दिया. पेपर लिक मामले में भी दलाल हावी रहे. उन्होंने कहा कि मैंने साफ तौर पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को कहा है कि वह जिस तरह से हेमंत सोरेन के कार्य को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, अगर फिर से किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो उनका भी हाल हेमंत सोरेन जैसा ही होगा. इसलिए राज्य को लूटने वाले पदाधिकारी को चिन्हित कर जेल भेजने का काम करें. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरपुर राज्य है इसे और विकसित करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा देश में अमन चैन स्थापित करने की भी बात कही और बताया कि अब देश अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.
आजसू- कांग्रेस छोड़ सैकड़ो लोगों ने भाजपा का दामन थामा
ईचागढ़ समेत सरायकेला और जमशेदपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या मे आजसू- कांग्रेस पार्टी छोड़कर कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए. आजसू पार्टी जमशेदपुर के महानगर संयोजक समरेश सिंह के साथ 11 मंडल के अध्यक्षों ने भी भाजपा का दामन थामा. साथ ही पाटा के मुखिया ज्योतीलाल महाली, जमशेदपुर पश्चिमी से पांच बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके मोबिन खान, सरायकेला के कांग्रेस ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष अजय साहू ने अपने भारी समर्थकों के साथ बाबूलाल मरांडी एवं अरविंद सिंह के समक्ष पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर सभी नए कार्यकर्ताओं का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने माला पहनकर पार्टी में स्वागत किया. आयोजित सम्मेलन में सरायकेला जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, सरायकेला के पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, जिला प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटा शंकर, राजेश शुक्ल, सदस्यता कमेटी सह संयोजक महेश कुंडू, जिला महामंत्री राकेश सिंह और जिला महामंत्री मधु गोराई मुख्य रूप से उपस्थित थे.