फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला खरसावां:कल सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा अपने भाजपाई टीम के साथ चुनाव प्रचार के लिए सरायकेला-खरसंवा जिले के गम्हरिया थाना व प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव पहुंचे थे.गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने के दौरान गीता कोड़ा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा और कल से आज तक इस मामले ने पूरे झारखंड में तूल पकड़ लिया.
भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है.पार्टी ने चुनाव आयोग से सरायकेला के एसपी और थानेदार को हटाने की मांग की है.सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविनाथ किशोर एवं लक्ष्मी कुमारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.रविकुमार से मुलाकात कर एक शिकायत पत्र भी सौंपा.
पार्टी ने अपने शिकायत में कहा है कि गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव में गीता कोड़ा को प्रचार के दौरान JMM कार्यकर्ताओं ने घेर लिया.गीता कोड़ा पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला,धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी राजू और सरायकेला-खरसंवा एसपी मनीष टोप्पो को हटाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है.
गम्हरिया थाना प्रभारी राजू पहले भी कोल्हान के विभिन्न थानों में लंबे समय तक थाना प्रभारी के पद पर सुशोभित रहें हैं और अपने जुगाड़ तंत्र के माध्यम से लगातार जमशेदपुर व आस-पास ही इनकी पोस्टिंग पूरे विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है.कल ही घटना में भाजपाइयों का आरोप है कि थानेदार फोन करने के एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे हैं.गीता कोड़ा ने खुद ट्वीटर पर घटना का वीडियो शेयर कर खुद को किसी तरह सुरक्षित बताया है जबकि पार्टी के लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद है.कहीं ऐसा न हो थानेदार की कार्यशैली के कारण एसपी पर ही गाज गिर जाए.
थाने में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
इधर कल ही देर रात ग्रामीण भी गोलबंद होकर गम्हरिया थाना पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा सहित अन्य भाजपाईयों पर मामला दर्ज कराया है.खबर लिखे जाने तक सरायकेला-खरसावां एसपी मनीष टोप्पो गम्हरिया थाना पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.हालांकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है जिसकी जांच एसडीपीओ सरायकेला को भी करनी है.
एसपी और थानेदार को हटाया जाए-प्रतुल शाहदेव

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की गई है जिसमें एसपी और थाना प्रभारी को चुनाव कार्य से हटाने की मांग की गई है.उन्होने बताया कि इस मामले में पुलिस फोन करने के डेढ़ घंटे बाद पहुंची और घटनास्थल पर मोहनपुर गांव के अलावा दूसरे गांव के लोग भी वाहनों पर सवार होकर पहुंचे थे.
घटना निंदनीय,इससे झामुमो का कोई लेना-देना नहीं-शुभेंदू महतो
इधर भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों को झामुमो ने ने सिरे से खारिज किया है.गीता कोड़ा और ग्रामीणों के बीच हुए झड़प को लेकर झामुमो के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो ने कहा है कि इस घटना से झामुमो का कोई लेना-देना ही नहीं है.उन्होने कहा कि यह पूरी तरह से ग्रामीणों और गीता कोड़ा के बीच का मामला है.उन्होने कहा घटना निंदनीय है और घटनास्थल पर झामुमो का एक भी कार्यकर्ता मौजूद नहीं था.

एडीजी को सीपी सिंह और दीपक प्रकाश ने दी लिखित शिकायत
इधर, गीता कोड़ा प्रकरण में सोमवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मंत्री सीपी सिंह और अन्य नेताओं ने भी डीजीपी के नाम एडीजी को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी है.नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए झामुमो और जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं.उन्होने इस घटना में झामुमो का हाथ होने की बात कही है.