फतेह लाइव रिपोर्टर






सरायकेला जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत लेंगडीह में 61 वर्षीय एक महिला का लहूलुहान अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने शव बरामद किया है।लेंगडीह गांव के वाईपास रोड के किनारे ही खेत में शव मिलने से चांडिल व नीमडीह क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.वही मृतका बिमला महतो के पति गंगाधर के अनुसार विमला रविवार की शाम चार बजे अपने खेत मे पानी देने के लिए गई थी उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी.
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चला सोमबार की सुबह गांव के ही खेत में लहूलुहान अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला है।जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को जब्त कर लिया है लेकिन पुलिस यह स्पष्ट नही कर पाई है की यह हत्या है या फिर दुर्घटना ।
बता दे की पांच दिन पूर्व लेंगडीह से सटे रावतारा गांव के 19 वर्षीय युवक करण महतो का खून से लथपथ शव एनएच- 32 से बरामद किया गया था.लेकिन अभी तक पुलिस उसका खुलासा नहीं कर पाई है। इस बीच एक और एक मामला सामने आयी है।