फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शिक्षक दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में केक खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए कुछ बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को गम्हरिया सीएचसी भेजा गया। वहां से चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। एमजीएम अस्पताल में इलाज के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। बिगड़ी तबीयत वाले बच्चों में छठी कक्षा की अनीषा, सेफाली, खुशी महतो और आठवीं कक्षा का प्रहलाद शामिल हैं। इस घटना के दौरान स्कूल प्रबंधन और कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Froud : टाटा स्टील में नौकरी देने के नाम पर 42 लोगों से ठगी, बिष्टुपुर थाना पहुंचा मामला, टिनप्लेट अस्पताल में कार्यरत है आरोपी

प्रहलाद ने बताया कि शिक्षक दिवस पर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। केक कांड्रा के लवकुश बेकरी से लाया गया था। कार्यक्रम के बाद बच्चे एक छोटे कमरे में बंद होकर नाच-गाना कर रहे थे। इसी दौरान कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा रानी ने बताया कि बच्चों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं कार्यक्रम का आयोजन किया था। वे एक छोटे कमरे में बंद होकर पार्टी कर रहे थे, कमरा छोटा था और बिजली भी नहीं थी। जिस कारण कमरे में उमस और गर्मी ज्यादा थी। संभवत: इस वजह से तबीयत बिगड़ी हो सकती है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version