फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के गम्हारिया स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान एजाजुल मंडल को मौत हो गई। एजाजुल पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के रायपुर गांव के रहने वाले थे। वे सीआरपीएफ 188 बटालियन में छत्तीसगढ़ जिले में पदस्थापित थे। घटना के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : 24 घंटे बाद भी नहीं मिला नदी में कूदे पूर्व बैंक मैनेजर आदित्य का शव
इधर, मामले की सूचना एजाजुल के परिजनों को भी दी गई। परिजनों ने बताया कि एजाजुल मंडल छत्तीसगढ़ में पदस्थापित थे। वे छुट्टियों में घर वापस आ रहे थे। कुर्ला एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान उनका पैर स्लिप कर गया और वे ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।