फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी उमेश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय को आदित्यपुर पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिले में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उमेश के साथी राकेश सिंह को भी पकड़ा है। गिरफ्तारियों के बाद, आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, छह जिंदा गोलियां और एक कार बरामद की गई है।

यह भी पढ़े :  Jamshedpur : नगर कीर्तन के लिए पांच बुजुर्गों का जत्था हवाई जहाज से रवाना, टिनप्लेट गुरुद्वारा में हुई अरदास

उमेश पांडेय पर जमशेदपुर के विभिन्न थानों में हत्या और आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल 17 मामले दर्ज हैं। हाल ही में, 4 अप्रैल को उलीडीह स्थित उसके आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। हालांकि, उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी और हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद वह आदित्यपुर के जय प्रकाश उद्यान के पास एक फ्लैट में रह रहा था।

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जयप्रकाश उद्यान के पास स्थित फ्लैट में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं, जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर रविवार रात को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अन्य आरोपी फरार हो गए, लेकिन उमेश और राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जेल से बाहर आने के बाद, उमेश ने एक नई कार भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि उमेश को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version