फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिले में ढाई दशक से पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुके शेख अलाउद्दीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ला ने शोक व्यक्त किया है. सरायकेला के मीडियाकर्मियों में भी शोक व्यक्त किया.
दोनों पैर वाहन से कुचले गए थे
मंगलवार दोपहर पत्रकार शेख अलाउद्दीन सरायकेला मुख्यालय रिपोर्टिंग के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस बीच दुगनी सीआरपीएफ कैंप के नजदीक बैगनबाड़ी के पास फ्लाइंग ऐश लदे वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में शेख अलाउद्दीन के दोनों पैर कुचल गया था. वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
टीएमएच में कराया गया था भर्ती
दुर्घटना के बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अलाउद्दीन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. इसमें तीन पुत्र, पुत्रवधू शामिल हैं. सरायकेला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश और आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने भी शोक प्रकट किया है.
25 वर्षों से कर रहे थे पत्रकारिता
शेख अलाउद्दीन सरायकेला में 25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे. वे प्रभात खबर में भी अपनी सेवा दे चुके थे. वर्तमान में वे न्यू ईस्पात मेल और चमकता आईना अखबार में कार्यरत थे.