फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला जिला के कपाली ओपी अंतर्गत स्वर्णरखा नदी के गौरी घाट में नहाने के क्रम में कदमा भाटिया बस्ती निवासी 26 वर्षीय युवक सुमित दास की डूबने से मौत हो गई है. बता दें कि कपाली क्षेत्र में आए दिन नदी में डूबने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. दो दिन पूर्व पूड़ी सिल्ली में भी डूबने से मानगो ग्रीन वैली के दो छात्रों की मौत हुई थी. इधर रविवार को गौरी घाट में एक और युवक के डूबने से मौत हो गई है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बुरुडीह डैम का किया अवलोकन

रविवार शाम दो दोस्त गए थे नहाने

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5:30 बजे कदमा के दो युवक कपाली गौरी घाट पहुंचे थे. यहां शराब पार्टी करने के बाद नदी में नहाने उतरे. इसी दौरान सुमित दास गहरे पानी में डूब गया. अंधेरा होने के कारण कल सुमित का शव नहीं निकाला जा सका. सोमवार को कपाली ओपी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से सुमित का शव निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version