फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला जिला के कपाली ओपी अंतर्गत स्काई लैंड सिटी सहाय कॉम्प्लेस में रहने वाले 32 वर्षीय कुंदन गाँगुली पंखे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार कुंदन गाँगुली की पत्नी मेघा गाँगुली और दोनों बच्चे कुंदन गाँगुली के बड़े भाई के घर घूमने के लिए गए थे. इस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. जब बच्चे और पत्नी वापस तीन फरवरी को रात 9 बजे घर आई तो कमरा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो बस्ती के लोग और रिश्तेदारों ने दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद अंदर का हालात झींझोर देने वाला था.

इसे भी पढ़ें : Sindri : लक्की सिंह ने पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह का जन्मदिन केक काटकर एवं वस्त्र दान कर मनाया

आनन फानन में कुंदन गाँगुली को पंखे से उतारकर तमोलिया स्थित ब्राह्मनन्द अस्पताल लें जाया गया. जहाँ जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इसकी सूचना कपाली ओपी को मृतक के भाई चन्दन गाँगुली द्वारा दिया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टर्म के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया. मृतक कुंदन गाँगुली के भाभी द्वारा बताया गया कि कुंदन का पारडीह में रिद्धि नाम का इलेक्ट्रिकल दुकान है और वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन था. कारोबार करने के समय वह कर्जा लिया था जिस कारण अकसर कर्ज को लेकर परेशान रहता था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version