फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया में बीते रविवार की रात दो सरकारी शराब की दुकानों में पांच नकाबपोश अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक और सातबहिनी मोड़ के समीप स्थित शराब की दुकानों के शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की शराब गायब कर दिया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सीतारामडेरा में विक्षिप्त सांड ने राहगीर पर किया हमला, भर्ती

सुरक्षाकर्मियों पर हमला
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जब उन्होंने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई. उसके बाद किसी तरह से उसने भागकर अपनी जान बचाई. सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

आबकारी विभाग पहुंचा जांच में
फिलहाल आबकारी विभाग द्वारा चोरी की गई शराब का आकलन किया जा रहा है. विदित है कि इससे पूर्व भी चोरों द्वारा कांड्रा क्षेत्र में शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version