फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिला के चांडिल थाना अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में सोमवार सुबह अपराधियों ने स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई को गोली मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह दिलीप गोराई अपना स्टूडियो खोलने पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक स्टूडियो में फोटो खींचने के लिए घुसा था. इसी दौरान युवक ने दिलीप को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : दो दिवसीय अखंड रामचरितमानस पाठ के समापन पर भव्य भंडारा आयोजित