फतेह लाइव, रिपोर्टर.
खरसावां प्रखंड के जोजोडीह पंचायत अंतर्गत तेलीसाई के कार्डधारियों को अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर तीन माह का राशन नहीं देने पर ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को तेलीसाई में ग्राम प्रधान नंदलाल बंदिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि तेलीसाई के डीलर विनोद नायक ने कार्डधारियों को विगत अगस्त सितंबर एवं अक्टूबर तीन माह का राशन नहीं दिया है। जिसके विरुद्ध में ग्रामीणों ने विनोद नायक के जनवितरण प्रणाली दुकान में विरोध प्रदर्शन किया।
तीन माह की राशन वितरण नहीं करने पर खरसावां बीडीओ प्रधान माझी को लिखित ज्ञापन सौंप कर डीलर के उपर उचित कार्रवाई करने की मांग किया। मालूम हुआ कि डीलर विनोद नायक ने विगत अगस्त सितंबर एवं अक्टूबर माह की राशन नहीं दिए जाने पर राशन कार्डधारियों का काफी आक्रोश देखा गया।
इस दौरान मुख्य रूप से संतोष हेंब्रम, चिरंजीत कुमार, अमित सिंह, गोविंद बंदिया, दीपक सिंह, जगन्नाथ साहू, राजाराम पडिहारी, दीपक सिंह, अर्जुन बंदिया, कृष्ण कैवर्त, इंद्र कैवर्त, शिवचरण तियु, मनमीत सिंह, माला देवी,प्रतिमा देवी आदि उपस्थित थे।