शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाने देने की बात पर हुआ विवाद और प्रेमी ने तीन वार करके कर दिया काम तमाम
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला थाना क्षेत्र के खरकई नदी किनारे मिली लाश और युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा किया। मृतका की पहचान आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के मीरूडीह निवासी संजना हांसदा (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में संजना के प्रेमी रोहित मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है।
शारीरिक संबंध बनाने से इनकार पर हुआ विवाद
पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह संजना के साथ प्रेम संबंध में था। बुधवार को वह उसे सिनी बाजार घुमाने ले गया, फिर दोनों खरकई नदी के किनारे पहुंचे। वहां उसने संजना से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही, लेकिन संजना ने शादी से पहले किसी भी तरह का संबंध बनाने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
सीमेंट के पिलर से सिर पर किए तीन वार
झगड़े के दौरान दोनों में हाथापाई हो गई। गुस्से में आकर रोहित ने पास में पड़ा एक सीमेंट का पिलर उठाकर संजना के सिर पर जोर से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने दो और बार सिर पर पिलर से वार किया, जिससे संजना की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद रोहित वहां से भागकर अपने घर चला गया।