फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस की मिलीभगत से चल रहे स्क्रैप के धंधे की पोल खोल खबर का असर हुआ है कि आदित्यपुर थाना प्रभारी नीतिन सिंह को हटाकर तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह को जिम्मा दिया गया है. एसपी द्वारा जिले के तीन थानेदारों को स्थानांतरित किया गया है.
आदित्यपुर थाना की कमान 1994 बैच के दारोगा राजीव कुमार सिंह को सौंप दी गई है.राजीव सिंह को एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है और इससे पहले वे गम्हरिया थाना प्रभारी के रूप में भी कार्यरत रह चुके हैं. वर्तमान में वे डायल 112 के प्रभारी थे.
वहीं सरायकेला थाना प्रभारी के रूप में सतीश बरनवाल को नियुक्त किया गया है, जबकि कुचाई थाना प्रभारी के पद पर नरसिंह मुंडा को नियुक्त किया गया है. एसपी मुकेश लुणायत ने नए थाना प्रभारियों को तुरंत पदभार ग्रहण करने का निर्देश दे दिया है.
कल आदित्यपुर में स्क्रैप सिंडिकेट में हुए खूनी संघर्ष के बाद सरायकेला खरसावां पुलिस की छवि काफी खराब हो रही थी.फतेह लाईव में चली स्क्रैप सिंडिकेट के बारे छपी खबर के बाद देर रात सरायकेला डीएसपी टीएमएच पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले थे. जहां डीएसपी ने अमित और अभिषेक जयसवाल से स्क्रैप सिंडिकेट की भी जानकारी ली थी. खबर लिखे जाने तक आदित्यपुर थाना में मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है जबकि आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजा गया है. इधर ईलाज करवाने के बाद पीड़ित अभिषेक जयसवाल भी टीएमएच से घर लौट आया है.